Thursday , January 29 2026 8:09 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जब अमिताभ बच्‍चन ने की माइकल जैक्‍सन जैसा बनने की कोशिश, शेयर की पुरानी तस्‍वीर

जब अमिताभ बच्‍चन ने की माइकल जैक्‍सन जैसा बनने की कोशिश, शेयर की पुरानी तस्‍वीर


हाल ही में बिग बी ने अपनी फिल्‍म ‘गंगा जमुना सरस्‍वती’ के सेट की एक पिक्‍चर शेयर की। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के डायरेक्‍टर मनमोहन देसाई को लगा था कि वह (अमिताभ) माइकल जैक्‍सन की नकल कर सकते हैं।

अमिताभ बच्‍चन फिल्‍मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्‍टिव रहते हैं। वह अक्‍सर फैंस के साथ पुरानी तस्‍वीरें और वीडियोज शेयर करते हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपनी फिल्‍म ‘गंगा जमुना सरस्‍वती’ के सेट की एक पिक्‍चर शेयर की।

बिग बी ने बताया कि फिल्‍म के डायरेक्‍टर मनमोहन देसाई को लगा था कि वह (अमिताभ) माइकल जैक्‍सन की नकल कर सकते हैं। सुपरस्‍टार ने अपने पोस्‍ट पर कैप्‍शन दिया, ‘जब मनमोहन देसाई को लगा कि मैं गंग जमुना सरस्‍वती में माइकल जैक्‍सन की नकल कर सकता हूं। मेरी कितनी भूल थी।’

कई स्‍टार्स ने किए कॉमेंट : जैसे ही अमिताभ ने पोस्‍ट शेयर किया, रणवीर सिंह का कॉमेंट सेक्‍शन में क्राउन इमोजी बनकर आया। मौनी रॉय और रोहित बोस ने बिग बी की प्रशंसा की। बात करें फिल्‍म ‘गंगा जमुना सरस्‍वती’ की तो इसमें मीनाक्षी शेषाद्रि, जया प्रदा, अमरीश पुरी, मिथुन चक्रवर्ती, निरुपा रॉय और अरुणा ईरानी जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में थे।
अमिताभ के पास इंट्रेस्टिंग फिल्‍में : बता दें, अब अमिताभ के पास कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं। वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रहास्‍त्र’ में नजर आएंगे। फिल्‍म का डायरेक्‍शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ ‘चेहरे’, ‘मईडे’ और स्‍पॉर्ट्स ड्रामा ‘झुंड’ में दिखेंगे।