Thursday , January 29 2026 8:10 PM
Home / Entertainment / Bollywood / कंगना रनौत मुंबई लौटकर करने बैठीं घर की सफाई, फैन्स को दिखाया जूते-कपड़ों का कलेक्शन

कंगना रनौत मुंबई लौटकर करने बैठीं घर की सफाई, फैन्स को दिखाया जूते-कपड़ों का कलेक्शन


कंगना रनौत हाल ही में हिमाचल प्रदेश से मुंबई लौटी हैं। घर पहुंचकर वह अपने घर की साफ-सफाई में लग गई हैं और अपने फैन्स को इसकी झलक भी दिखाई है। उन्होंने अपना वॉरड्रोब अरेंज करते हुए तस्वीर पोस्ट की है। वैसे कंगना के शूज का कलेक्शन देखकर उनकी फीमेल फैन्स को लालच जरूर आ सकता है।
कंगना ने 2021 के लिए की ये विश : कंगना ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ कैप्शन दिया है, जबसे घर लौटी हूं तबसे सिर्फ सफाई, सफाई और सफाई कर रही हूं। कहते हैं ना कि आप चीजों के नहीं, चीजें आपकी मालिक होती हैं। कई दिनों की सफाई के बाद ऐसा लग रहा है कि मैं अपनी ही चीजों की गुलाम हो गई हूं। उम्मीद करती हूं कि आज सब हो जाएगा और 2021 में रानी की तरह से प्रवेश करूंगी।
मराठी लुक में मंदिर पहुंची थी कंगना : हिमाचल से लौटने के बाद कंगना रनौत सिद्धिविनायक मंदिर भी गई थीं। इसके बाद पपराजी ने उन्हें जिम सेशन के बाद भी कैमरे में कैद किया था। वर्क फ्रंट पर बात करें तो वह जयाललिता की बायॉपिक ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म ‘तेजस’ में वह फीमेल पायलट के रोल में दिखेंगी वहीं फिल्म ‘धाकड़’ की तैयारी भी कर रही हैं।