बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में रविवार रात को आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स कैंप पर फिदायीन हमला कर दिया। सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी हैं। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सेना के कैंप पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। हालांकि आतंकी कितने है इसके बारे में पता नहीं है। आतंकियों ने कैंप पर दो तरफ से हमला किया है।
आतंकी एक कमरे में छीपे है और वहां से गोलीबारी कर रहे है। सेना के जवानों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है। सूत्रों के अनुसार सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है और हमले में सेना के पांच जवान घायल और एक जवान शहीद बताया जा रहा है। घायल जवानों को अस्पताल में ले जाया गया हैं।
बता दें कि 18 सितंबर को भारत के जम्मू कश्मीर के उरी में पाक आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 18 भारतीय जवान शहीद हुए थे। उसके करीब 10 दिन बाद भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में एल.ओ.सी. के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक में 7 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 38 आतंकियों को मौत के घाट उतारा था। जिसके बाद पूरे भारत में हाई अलर्ट है।