Thursday , January 29 2026 8:10 PM
Home / Entertainment / Bollywood / वर्क प्रेशर के चलते बीमार हुईं आलिया भट्ट, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

वर्क प्रेशर के चलते बीमार हुईं आलिया भट्ट, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती


बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट इस समय एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। जिसके चलते उन पर काम का काफी बोझ बढ़ गया है। जिसके चलते उनकी तबीयत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, आलिया भट्ट को कुछ घंटे बाद डिस्चार्च कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट की 17 जनवरी को अचानक तबीयत खराब हुई तो उन्हें सर एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों को आलिया भट्ट की तबीयत ठीक लगने पर उन्हें छुट्टी दे दी। फिलहाल वह ठीक हैं और 18 जवनरी की सुबह फिर से शूटिंग पर लौट भी चुकी हैं। हालांकि, ऐक्ट्रेस के अस्पताल में भर्ती होने को लेकर फिल्म की टीम की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
आलिया भट्ट ने नवंबर, 2020 में मुंबई के बांद्रा में एक नया घर खरीदा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनका यह घर पाली हिल कॉम्प्लेक्स में पांचवी मंजिल पर 2460 स्क्वॉयर फीट में है। इसी कॉम्प्लेक्स में रणबीर कपूर 7वीं मंजिल पर रहते हैं। बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट के घर के इंटीरियर को डिजाइन गौरी खान ने किया है।
एक वेबसाइट के अनुसार, आलिया भट्ट के पास लग्जरी सेडान बीएमडब्ल्यू-7 सीरीज है। इस कार की कीमत करीब 1.37 करोड़ रुपये है। इसके अलावा वह ऑडी-A6 की मालकिन हैं, यह उनकी पहली कार है जो उन्होंने साल 2015 में खरीदी थी।
बॉलिवुड के स्टार्स के लिए वैनिटी वैन दूसरे घर की तरह होता है क्योंकि वह अपना अधिकतर समय शूटिंग में बिताते हैं और इस दौरान वैनिटी वैन में मेकअप से लेकर आराम तक करते हैं। आलिया भट्ट के पास भी खुद की एक वैनिटी वैन है और उन्होंने इसे गौरी खान से डिजाइन करवाया है। आलिया भट्ट अक्सर अपने वैनिटी वैन की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।
आलिया भट्ट के पास मुंबई के अलावा लंदन में भी एक घर है। उन्होंने साल 2018 में यह घर खरीदा था और यह उनकी बहन इस घर में रहती है। आलिया भट्ट ने इस घर की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। ब्रिटेन की एक रियल एस्टेट वेबसाइट के अनुसार, ऐक्ट्रेस के इस घर की कीमत 10.4 करोड़ रुपये से 31 करोड़ रुपये के बीच है।
आलिया भट्ट गाड़ियों की शौकीन हैं और उनके पास कार का अच्छा-खासा कलेक्शन है। एक वेबसाइट के अनुसार, आलिया भट्ट के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग है, जिसकी कीमत 1.74 करोड़ रुपये है।
बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के चलते रुक गई थी लेकिन अब फिर से शूटिंग शुरू हुई है। इस समय काफी बिजी शेड्यूल चल रहा है। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। वह फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी के अलावा अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ में भी नजर आएंगी।