
इंटरनैशनल पॉप स्टार रिहाना ने दिल्ली के बाहरी इलाकों में विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया है और आंदोलन को रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने की निंदा की है। इस पर कंगना रनौत ने उन्हें जवाब दिया है।
केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर किसान दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं। किसान इस कानून को रद्द करने की लगातार मांग कर रहे हैं। इस गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में लाल किला पर जमकर हंगामा हुआ है। जिसके चलते दिल्ली की सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदर्शन वाली जगहों पर इंटरनेट सेवा रोक दी है। अब इस आंदोलन पर इंटरनैशनल पॉप स्टार रिहाना ने प्रतिक्रिया दी है, जिस पर कंगना रनौत ने उन्हें जवाब दिया है।
रिहाना ने दिल्ली के बाहरी इलाकों में विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया है और आंदोलन को रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने की निंदा की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट शेयर की है। जिसमें किसानों के पुलिस के साथ टकराव के चलते इंटरनेट सेवा बंद होने का जिक्र है। इस रिपोर्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’
कंगना रनौत ने रिहाना को जवाब देते हुए लिखा, ‘कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं है बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे यूएसए की तरह एक चाइनीज कॉलोनी बना सके। तुम मूर्ख बनकर बैठो, हम अपने राष्ट्र को ऐसे नहीं बेच रहे हैं जैसे तुम डमी लोग करते हो।’
बताते चलें कि किसानों के आंदोलन का समर्थन करने वाली रिहाना पहली सेलिब्रिटी नहीं हैं। इससे पहले सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांज, स्वरा भास्कर सहित तमाम सिलेब्स ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन दिया है। वहीं, कंगना रनौत किसानों के आंदोलन का शुरुआत से ही विरोध कर रही हैं और दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी ट्विटर पर जमकर भिड़त हुई थी।
Home / Entertainment / Bollywood / आंदोलन कर रहे किसानों का पॉप स्टार रिहाना ने किया समर्थन, कंगना रनौत ने पलटवार कर कहा- हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website