Thursday , January 29 2026 9:56 PM
Home / Entertainment / Bollywood / कंगना की आपत्तिजनक टिप्पणियोंं पर ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम, डिलीट किए कई ट्वीट्स

कंगना की आपत्तिजनक टिप्पणियोंं पर ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम, डिलीट किए कई ट्वीट्स


किसान आंदोलन के समर्थन में रिहाना के ट्वीट करने के बाद कंगना रनौत सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है। एक्ट्रेस रिहाना के इस ट्वीट का समर्थन करने वालों पर लगातार तंज कस रही है। कंगना ने इस दौरान कई आपत्तिजनक ट्वीट्स भी किए हैं। जिसे लेकर ट्विटर ने एक बड़ा कदम उठाया है। ट्विटर ने कंगना के इन आपत्तिजनक ट्वीट्स को ट्विटर से हटा दिया है।
कंगना के इन ट्वीट्स में रोहित शर्मा और अन्य क्रिकेटर्स के बारे में वह विवादित ट्वीट किया था और भी कई आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। जिन्हें ट्विटर से हटा दिया गया है। ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा- ‘हमने उन ट्वीट्स पर एक्शन लिया है जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।’ कंगना के वे आपत्तिजनक ट्वीट्स अब एक्ट्रेस के हैंडल पर नही दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कंगना की टीम जिस अकाउंट को पहले देखा करती थी। उसी अकाउंट को अगस्त से कंगना खुद संभाल रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने विरोधियों के खिलाफ निशाना साथ रही है। इन दिनों एक्ट्रेस किसान आंदोलन को लेकर इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ लगातार ट्वीट कर रही है।