
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ बीते काफी दिनों से चर्चा में है और यह जानकारी सामने आ चुकी है कि फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होने वाली है। फिल्ममेकर्स ‘टाइगर 3’ में विलन के रोल के लिए नए चेहरे की तलाश मे हैं। जैसा कि फिल्म ‘टाइगर जिंदा’ में सज्जाद डेलैफ्रोज को लेकर किया था। इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म टाइगर 3 में विलन के रोल के लिए इमरान हाशमी को फाइनल किया गया है।
एक सोर्स के मुताबिक, फिल्ममेकर्स को लगता है कि इमराम हाशमी विलन के रोल के लिए फिट रहेंगे। वह इंटेंस ऐक्टर हैं और रोल के लिए ये क्वॉलिटी पर्फेक्ट है। बताते चलें कि हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने पहले ही बता दिया था कि फिल्म ‘टाइगर 3’ का पहला शेड्यूल मुंबई में मार्च 2021 के तीसरे हफ्ते में होगा।
एक पुराने इंटरव्यू में सलमान खान ने खुलासा किया था कि उनकी अपेक्षा आमिर खान की साफ इमेज है। सलमान खान ने यह भी कहा था कि उन्हें आश्चर्य है कि आमिर खान अपनी साफ इमेज बनाए रखने के लिए कैसे मैनेज करते हैं।
सलमान खान ने आगे कहा था कि आमिर खान की साफ इमेज शायद इसलिए है कि क्योंकि वह शादीशुदा हैं। सलमान खान के अनुसार, आमिर खान हर समय यह बताते हैं कि वह अपनी पत्नी से प्यार करते हैं और उसके दीवाने हैं इसलिए शायद वह हर बार बच जाते हैं।
सलमान खान और आमिर खान ने साल 1994 में आई फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में साथ काम किया था। इस फिल्म में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन भी महत्वपूर्ण भूमिका में थीं। दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड’ भाई, ‘कभी ईद कभी दिवाली’, ‘किक 2’ जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे। वहीं, आमिर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर के साथ दिखाई देंगे।
ऐसा चर्चा है कि फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग खत्म होने के बाद होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘पठान’ के क्लाइमेक्स में सलमान खान का कुछ मिनट का रोल है। मार्च में ही इमरान हाशमी के फिल्म में शामिल होने की उम्मीद है। फिल्म का दूसरा शेड्यूल मिडिल ईस्ट में और तीसरा और आखिरी शेड्यूल फिर से मुंबई में होने की संभावना है।
फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में ईरानियन ऐक्टर सज्जाद डेलैफ्रोज ने विलन का किरदार निभाया था। फिल्म में आतंकी अबू उस्मान का रोल करने वाले सज्जाद डेलैफ्रोज की परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में विलन के रोल में नया चेहरा और कम उम्र ने भी लोगों का ध्यान खींचा। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का कितना दिल जीत पाते हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘टाइगर 3’ में सलमान खान से भिड़ेंगे इमरान हाशमी, क्या ‘टाइगर जिंदा है’ के विलन सज्जाद डेलैफ्रोज को दे पाएंगे टक्कर?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website