Thursday , January 29 2026 11:52 PM
Home / Entertainment / Bollywood / WEDDING: वैभव रेखी संग शादी के बंधन में बंधी 39 की दीया मिर्जा, बनारसी रेड साड़ी में प्यारी दिखी दुल्हन

WEDDING: वैभव रेखी संग शादी के बंधन में बंधी 39 की दीया मिर्जा, बनारसी रेड साड़ी में प्यारी दिखी दुल्हन


बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। शादी के बाद दीया की दुल्हन बने की तस्वीरें सामने आईं हैं।शादी में दीया रेड बनारसी साड़ी में बेहद प्यारी दिख रही हैं। मांग टीका, बिंदी और हेवी नेकलेस में सजी 39 की दीया म‍िर्जा दुल्हन के लिबास में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने बालों में गजरा लगाया था।पहली तस्वीरें दीया रेड बनारसी साड़ी और सिर पर लाल दुपट्टा डाले दीया मुस्कुराती नजर आ रही हैं।
वहीं वैभव की बात करें तो इस दौरान पूरे ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। उन्होंने व्हाइट कुर्ता पाजामा के साथ जैकेट कैरी की थी और साफा बांधा था। शादी के बाद दोनों पहली बार एक साथ बांहों में बाहें डाले मीडिया अपीयरेंस के लिए आए।
इस दौरान कपल बेहद ही प्यारा लग रहा था। कुछ तस्वीरों में तस्वीर में दीया मिर्जा हाथ जोड़े खड़ी हैं और अभिनंदन कर रही हैं। दीया और वैभव की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।