Sunday , December 22 2024 1:00 AM
Home / News / पाक सेना प्रमुख ने दी भारत को चेतावनी

पाक सेना प्रमुख ने दी भारत को चेतावनी

2
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने आज भारत पर ‘‘झूठ का पुलिंदा’’ फैलाने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि उनके देश के खिलाफ कोई आक्रामकता या ‘‘सामरिक मिथ्यानुमान’’ को बख्शा नहीं जाएगा। खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के रिसालपुर में पाकिस्तानी वायुसेना के रंगरूटों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए राहील ने कहा, ‘‘हमने हाल ही मेंं भयंकर निराशा का दुर्भाग्यपूर्ण प्रदर्शन देखा है’’ जो ‘‘भारत द्वारा झूठ के पुलिंदे और तथ्यों को गलत रुप से पेश करने’’ के माध्यम से कश्मीर के भीतर तथा नियंत्रण रेखा पर प्रदर्शित किया जा रहा है।’’

भारत ने किया पाक कब्जे वाले कश्मीर (पीआेके) पर लक्षित हमला
सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपेक्षा करते हैं कि वह एक एेसे राष्ट्र के प्रति भारतीय कटाक्ष और फर्जीवाड़े की आलोचना करेगा, जिसने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अभूतपूर्व योगदान दिया है।’’ राहील की टिप्पणी का महत्व भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों के कारण और बढ़ गया है। उरी आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीआेके) पर लक्षित हमला किया, हालांकि पाकिस्तान का दावा है कि एेसा कोई हमला नहीं हुआ है। राहील ने कहा, ‘‘जानबूझ कर या सामरिक मिथ्यानुमान के कारण उपजी कोई भी आक्रामकता बख्शी नहीं जा सकती और उसका समुचित जवाब दिया जाएगा।’’

अपनी मातृभूमि का बचाव करने में अडिग रहेंगे
उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी खतरे से अपनी मातृभूमि का बचाव करने में अडिग रहेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे देश और उसकी सेना के संयुक्त संकल्प, क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा, इन बलों को सफल नहीं होने देंगे। उनकी गलत योजनाएं विफल होंगी।’’ राहील ने दावा किया कि पाकिस्तान की शांति और समृद्धि के ‘‘दुश्मन’’ देश की ‘‘सफलता’’ को देखकर परेशान हो रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘हमारे ये दुश्मन अब हमारी उपलब्धियों को कमतर करने और प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रणनीति के माध्यम से हमारी प्रगति को बेपटरी करने के प्रयास तेज करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *