Friday , March 14 2025 8:11 AM
Home / Off- Beat / पाकिस्तान में शेर के बच्चे को ड्रग्स देकर कपल ने कराया फोटोशूट, फोटो वायरल होते ही खुली पोल

पाकिस्तान में शेर के बच्चे को ड्रग्स देकर कपल ने कराया फोटोशूट, फोटो वायरल होते ही खुली पोल


शादी को यादगार बनाने के लिए आजकल कपल्स खूब पैसा खर्च करके वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं। जहां कुछ कपल्स शादी से पहले यानि प्री वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं वहीं कुछ शादी के बाद पोस्ट वेडिंग फोटोशूट का ट्रेंड चल रहा है। वहीं पाकिस्तान से एक हैरान करने वाली घटना देखने को मिली जहां अपनी शादी में फोटोशूट करवाने के लिए एक शेर के बच्चे को किसी सजावट की वस्तु की तरह इस्तेमाल किया और ऐसा करने के लिए उन्होंने जानवर को ड्रग्स की खुराक दी जिससे वो होश में ना रहे। फोटो वायरल होने के बाद अब कपल पर शावक को ड्रग्स देने के आरोप लगाए जाने लगे है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवा रहे हैं और उनके बीच में शेर का बच्चा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। ट्विटर पर शेर के बच्चे के फुटेज को देखकर लोग कपल पर भड़क रहे हैं। लोग इस बात से भी हैरान हैं कि कैसे कोई शेर के बच्चे को बेहोश करने के लिए ड्रग्स दे सकता है।
इस फोटोशूट के लिए शेर के बच्चे को ड्रग्स दिया गया था ताकि वो फ्रेम में एक प्रॉप के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके। ड्रग्स वाली बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद तस्वीरें खींचने वाले स्टूडियो ने सफाई पोस्ट की। फोटोग्राफर ने बताया कि तस्वीर में दिख रखा शेर का बच्चा उनका नहीं है और ना ही उसे बेहोश किया गया है। एक फोटोशूट के लिए हमने ऐसे शख्स से बातचीत की जो शेर का बच्चा पालता है। उसका लाइसेंस भी उनके पास है।