Sunday , February 1 2026 9:30 AM
Home / Sports / राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार कैच लेकर रविंद्र जडेजा का अनोखा सेलिब्रेशन

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार कैच लेकर रविंद्र जडेजा का अनोखा सेलिब्रेशन


चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सिर्फ गेंद और बल्ले से ही नहीं बल्कि अपनी फील्डिंग से भी मैच का रुख बदलना जानते हैं। वह कमाल के फील्डर हैं और मैदान पर उनकी फुर्ती देखते ही बनती है। सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ न सिर्फ उन्होंने दो विकेट लिए बल्कि चार कैच पकड़कर मैच का रुख बदलने का काम किया।
जडेजा मैच में बल्ले से भले ही कमाल न दिखा पाए हों लेकिन उसकी भरपाई उन्होंने गेंदबाजी और फील्डिंग से कर दी। जयदेव उनादकट का कैच करने के बाद जडेजा ने शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया। उनका सेलिब्रेशन देखकर सब मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए।
जडेजा ने कैच करने के बाद हाथ से चार का इशारा किया-जोकि मैच में उनके चार कैच से जुड़ा था। इसके बाद उन्होंने हाथ से ‘कॉल मी’ का भी ऐक्शन किया। इसके साथ जडेजा मुस्कुराने लगे।