Saturday , March 15 2025 12:37 AM
Home / Entertainment / OSCAR AWARDS मिलने पर एक्टर ने बोली ऐसी बात, बेटे की स्पीच सुन शर्म से झुका मां का सिर

OSCAR AWARDS मिलने पर एक्टर ने बोली ऐसी बात, बेटे की स्पीच सुन शर्म से झुका मां का सिर


इंडस्ट्री की दुनिया के सबसे प्रतिष्‍ठ‍ित और सबसे बड़े पुरस्‍कार अवाॅर्ड्स यानि ऑस्‍कर अवॉर्ड्स 2021 की घोषणाएं हो गईं। 93वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्‍ट पिक्‍चर का अवॉर्ड ‘नोमाडलैंड’ मिला। वहीं बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड एंथनी हॉपकिंस बने। इसके अलावा भी इस सेरेमनी में कई ऐसे मोमेंट्स थे जो हमेशा के लिए याद रखे जाएंगे। एक्टर डैनियल कलूया को फिल्म ‘जुडास एंड द ब्लैक मसीहा’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवाॅर्ड मिला।
अवाॅर्ड लेते हुए डैनियल ने अपने मां और पापा को लेकर ऐसा मजाक किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। स्पीच देते हुए उन्होंने कहा- ‘अविश्वसनीय, मेरी मम्मी और पापा ने सेक्स किया इस वजह से आज मैं यहां हूं। ये बहुत ही अविश्वसनीय है।’
डैनियल की इस स्पीच के बाद कैमरा तुरंत उनकी मां और बहन की तरफ जाता है जो ऑडियंस की सीट पर बैठी होती हैं। बेटे की बातें सुन उनकी मां शॉक्ड हो जाती हैं शर्म से अपना सिर झुका लेती हैं।
बता दें कि शो के प्रोड्यूसर्स ने बताया था कि कैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल को शो के प्रसारण में एकीकृत किया जाएगा। इससे वह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी उम्मीदवार और प्रतिभागी तीन घंटे के फंक्शन में सुरक्षित रहें