नई दिल्ली: निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म पर बैन लगाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। अनुराग कश्यप ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी को 25 दिसंबर को पकिस्तान दौरे पर जाने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
अनुराग ने ट्वीट किया, ‘’पीएम मोदी सर आपने 25 दिसंबर को पकिस्तान के दौरे पर वहां के पीएम से मिलने के लिए अभी तक माफी नहीं मांगी है। उसी दौरान करण जौहर भी ए दिल है मुश्किल की शूटिंग कर रहे थे। आपका विदेशी दौरा भी हम लोग जो टैक्स देते हैं उसपर ही होता है जबकि हम लोग जो फिल्म बनाते हैं उसपर टैक्स देते हैं।’’
बता दें कि सिनेमा मालिकों के एक समूह ने पाकिस्तानी एक्टर्स की फिल्में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और गोवा में प्रदर्शित करने से इनकार कर दिया है। इस फैसले से दीपावली पर रिलीज होने जा रही करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ मुसीबत में फंसती नजर आ रही है।