जब मस्ती करने लगा शेर : रोमांच और वाइल्डलाइफ के शौकीन जंगल सफारी का मौका नहीं छोड़ते। लेकिन कभी आपने सफारी के दौरान किसी शेर को लोगों के साथ खेलते देखा है? अगर नहीं देखा तो इस वीडियो को झट से देख डालिए, जिसने ट्विटर की जनता को हैरान कर दिया है। दरअसल, इस क्लिप में एक शेर लोगों के साथ ऐसे मस्ती करता नजर आ रहा है कि मानो वो शेर नहीं बल्कि एक बड़े साइज की पालतू बिल्ली हो।
पहले वीडियो देखें… : यह वीडियो ट्विटर यूजर @Unexplained ने शेयर किया और लिखा, ‘न्यू वाइल्डलाइफ एक्सपीरियंस।’ न्यूज लिखे जाने तक इस क्लिप को 54 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
New wildlife experience 😬 pic.twitter.com/4ZpJEPwHtZ
— The Unexplained (@Unexplained) June 1, 2021