Wednesday , October 15 2025 2:29 AM
Home / Off- Beat / चीता पी रहा था पानी, मगरमच्छ ने पलभर में किया काम तमाम

चीता पी रहा था पानी, मगरमच्छ ने पलभर में किया काम तमाम


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों को बता दिया है कि जंगल में कुछ भी मुमकिन है! जंगल में कुछ दृश्य ऐसे होते हैं कि उन्हें देखकर इंसान हक्के-बक्के रह जाते हैं। जैसे इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो ने सबको चौंका दिया है। इसमें एक मगरमच्छ चंद सेकेंड के भीतर एक चीते का काम तमाम करता नजर आ रहा है। यह हैरान करने वाला वीडियो ट्विटर यूजर @Saket_Badola ने शेयर किया और लिखा, ’60 सेकेंड्स में खत्म। शिकारी खुद शिकार बन गया। जंगल का दस्तूर है।’
कमजोर दिल वाले ना देखें… : खबर लिखे जाने तक इस इस 27 सेकेंड के वीडियो को 10 हजार से अधिक व्यूज और एक हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। बहुत से लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ ने कहा कि उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है। जबकि कईयों ने कहा कि यह बेहद डरावना है।