Wednesday , October 15 2025 12:02 AM
Home / Off- Beat / बिजली के खंभे पर चढ़ा भालू, तारों के बीच उलझा, ऐसे की गई उसकी मदद

बिजली के खंभे पर चढ़ा भालू, तारों के बीच उलझा, ऐसे की गई उसकी मदद


भालू क्या कुछ नहीं कर सकते। लेकिन ये बात कभी दिमाग में नहीं आई होगी कि कोई भालू खंभा चढ़ गया। अमेरिका के एरिजोना में एक भालू ने यह भी कर दिखाया। वो इस पोल पर चढ़ गया, इसके बाद वो तारों में उलझ गया।
कैसे की गई उसकी मदद? : खबरों के मुताबिक, सोमवार को पता चला कि ये भालू Willcox सिटी के बाहर एक खंभे पर चढ़ गया था। सल्फर स्प्रिंग्स वैली इलैक्ट्रिक कॉरपोरेटिव ने नोटिस किया कि भालू तारों में उलझ गया है। कंपनी के लाइनमैन Werner Neubauer ने तुरंत बिजली बंद करवाई ताकि भालू की मौत करंट लगने से ना हो जाए।
नीचे उतारने की करने लगे कोशिश : Neubauer ने इसके बाद बकैट लिफ्ट के जरिए फाइबरग्लास में फंसे भालू को निकालने की कोशिश की। इस बीच वो भालू से बातें भी करते रहे। वो कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि मैंने उसे कहा कि मैं तुम्हारी इस पोल से उतरने में मदद करने आया हूं। मुझे पता है कि वो मेरी भाषा नहीं समझ सकता लेकिन मैं उसका ध्यान अपनी ओर खींच रहा था।’
आखिरकार बच गई जान : काफी मशक्कत के बाद और कई बार उस स्टिक को खाने के बाद जिससे Neubauer उसकी मदद कर रहे थे, आखिरकार भालू खंभे से नीचे आ ही गया। इसके बाद वो सीधे जंगल में भाग गया। उसे किसी तरह की चोट नहीं आई।