Wednesday , October 15 2025 3:12 AM
Home / Off- Beat / ईंटों को ऊंचाई से उतारने का इससे आसान तरीका क्या होगा?

ईंटों को ऊंचाई से उतारने का इससे आसान तरीका क्या होगा?


जुगाड़ में उस्ताद लोग हर मुश्किल का समाधान खोज निकालते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो इस बात का सबूत है। दरअसल, कारोबारी हर्ष गोयनका ने इस क्लिप को शेयर किया है जिसमें एक शख्स ऊंचाई से ईंटों को नीचे उतारने के लिए ऐसी तरकीब का इस्तेमाल कर रहा है कि लोग उसमे ‘मास्टर ऑफ जुगाड़’ कहने से नहीं चूक रहे हैं। वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है लेकिन ये जुगाड़ लोगों को बड़ा असरदार लग रहा है!