Tuesday , October 14 2025 11:58 PM
Home / Off- Beat / जापान: पानी में दिखी ‘डूबती हुई महिला’, बचाने के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जापान: पानी में दिखी ‘डूबती हुई महिला’, बचाने के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा


घटना जापान की है। यहां किसी ने एक ‘महिला’ को पानी डूबते देखा तो इमरजेंसी सर्विस को फोन कर दिया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। लेकिन जब उन्होंने उस ‘डूबती हुई महिला’ को पानी से बाहर निकाला तो सब चौंक गए। क्योंकि वो कोई असली महिला नहीं बल्कि रबर की एक सेक्स डॉल थी। फिलहाल, अब तक इस डॉल को पानी में फेंकने वाले का पता नहीं चला है।
क्या है मामला? : soranews24 की रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी यूट्यूबर Tanaka Natsuki उस वक्त कुछ फिल्मा रही थीं जब उन्हें पानी में एक ‘शव’ जैसा कुछ दिखा, और फिर घटनास्थल (Hachinohe तट ) पर पुलिस, फायर फाइटर्स और पैरामिडिक्स पहुंच गए। जब तक की उसे पानी से नहीं निकाला गया Tanaka Natsuki मान रही थीं कि वो एक महिला है। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह तो असल में एक रबर की सेक्स डॉल है, जिसे ‘डच वाइफ’ कहा जाता है।
तस्वीरों ने किया हैरान… : Tanaka Natsuki उन्होंने लिखा, ‘जब मैं अपना फिशिंग वीडियो फिल्मा रही थी तो मुझे लगा कि कोई लाश तैरकर आई है लेकिन यह एक ‘डच वाइफ’ निकली। ऐसा लगता है कि किसी को गलतफहमी हो गई और उसने अधिकारियों को फोन कर दिया। इसलिए पुलिस, फायर ट्रक और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। शुक्र है कि ‘पत्नी’ सुरक्षित बचा लिया गया।’