Tuesday , October 14 2025 8:06 PM
Home / Off- Beat / जापान: बाजार में दिख रही है एक बड़ी सी बिल्ली, जिसे देखकर हर कोई ठहर जाता है

जापान: बाजार में दिख रही है एक बड़ी सी बिल्ली, जिसे देखकर हर कोई ठहर जाता है


बीते दिनों जापान के बाजार से एक बड़ी सी बिल्ली की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं। ये बिल्ली देखने में इतनी बड़ी है कि भाई देखकर बिग कैट्स (बाघ, तेंदुआ, चीता) भी थम जाएं। दरअसल, आज की दुनिया में सबकुछ विज्ञापन है। इसी से सब बिकता है, इसी से सब दिखता है। खैर बात बिल्ली की। ये बिल्ली भी विज्ञापन का ही हिस्सा है।
3डी कैट है ये : यह कोई आम बिल्ली नहीं है। यहां है हायपर रियलस्टिक 3डी कैट, और जनाब इसे लगाया गया है जापान की राजधानी टोक्यो के एक बिलबोर्ड पर।
ट्विटर पर वायरल हुए इसके वीडियो : लोग इसके वीडियोज ट्विटर पर शेयर कर रहे है। इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि Cross Shinjuku Vision एक एडवर्टाइजिंग स्पेस है। इसमें 154.7 स्कॉवायर मीटर की यह स्क्रीन लगाई गई है।