Sunday , February 1 2026 9:52 AM
Home / Sports / ओलंपिक स्पेशल- फेलिक्स बनेंगी ओलंपिक इतिहास की महानतम एथलीट?

ओलंपिक स्पेशल- फेलिक्स बनेंगी ओलंपिक इतिहास की महानतम एथलीट?

23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में शुरू हो रहे 32 वें ओलंपिक खेलों में एक महिला एथलीट ऐसी होंगी जिनके पास इतिहास रचने का मौका होगा… वो हैं अमेरिका की 35 साल की एलिसन फेलिक्स… अब तक उनके खाते में 9 ओलंपिक पदक दर्ज हैं… और इस बार वो अगर अपने तीनों ईवेंट्स में पदक जीतती हैं तो वो  अमेरिका के महान एथलीट कार्ल लुईस के 9 ओलंपिक पदकों के रिकार्ड से आगे निकल जाएंगीं… और फिनलैंड के मिडिल डिस्टेंस रनर पावो नुर्मी के 12 पदकों की बराबरी भी कर लेंगी…

अपना पांचवां ओलंपिक गेम्स खेल रही एलिसन फेलिक्स ने अपने ओलंपिक सफर की शुरुआत एथेन्स 2004 ओलंपिक खेलों के साथ की थी और अमेरिका के लिए 200 मीटर रेस में रजत पदक जीता था… इस बार खास बात ये है कि फेलिक्स मां बनने के बाद पहले ओलंपिक खेल में शामिल हो रही हैं…इस बार उनका ईवेंट होगा 400 मीटर रेस… हालांकि उनको टक्कर देने के मामले में अमेरिका की ही क्वेनेरा हाय्ज़ और बहामास की शॉने मिलर भी तगड़ी दावेदार हैं.. मिलर ने पिछले 2016 रियो ओलंपिक खेलों में 400 मीटर की फिनिशिंग लाईन पर लंबी कूद लगाकर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया था और फेलिक्स दूसरे स्थान पर रही थीं जबकि जमैका की शेरिका जैक्सन तीसरे स्थान पर रहीं थीं… उस रेस की झलकियां ओलंपिक्स के यूट्यूब पर मौजूद हैं-

https://www.youtube.com/watch?v=cOK7DvZzo9g

इस बार फेलिक्स के पास 4 गुणा 400 मीटर रेस और ओलंपिक में पहली बार शुरू हो रही मिक्स्ड 4 गुणा 400 मीटर रेस में भी पदक जीतने का मौका है यानी इस बार 35 साल की एलिसन फेलिक्स @allysonfelix अपने आखिरी ओलंपिक खेलों @Olympics में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम कर सकती हैं…  हालांकि ओलंपिक में सबसे ज्यादा पदकों का रिकार्ड महान तैराक माइकल फेल्प्स के नाम है जिन्होंने 28 ओलंपिक पदक अपने नाम किए हैं… लेकिन एथलेटिक्स में किसी महिला खिलाड़ी ने अब तक कुल मिलाकर 12 ओलंपिक पदक नहीं जीते हैं…

लेख : विवेक