Sunday , February 1 2026 9:53 AM
Home / Sports / Copa America Final Highlights: 28 साल बाद अर्जेंटीना ने जीता खिताब, मेसी का इंतजार खत्म

Copa America Final Highlights: 28 साल बाद अर्जेंटीना ने जीता खिताब, मेसी का इंतजार खत्म

अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी के लिए खास तौर पर यह खिताब काफी मायने रखता है, जिन्होंने क्लब फुटबॉल में तो कई खिताब जीते हैं लेकिन अपने देश के लिए वह कोई बड़ा टूर्नमेंट नहीं जीत पाए।
क्या रहा खास : इस फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और ब्राजील आमने-सामने हैं, लेकिन मुकाबला अब अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच तक सीमित नहीं रह गया है क्योंकि बात स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी और नेमार के बीच है। फिलहाल पहले हाफ में अर्जेंटीन ने ब्राजील पर 1-0 की बढ़त बना ली है।
अर्जेंटीना की तरफ से एंजेल डी मारिया ने मैच के 22वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई है। अर्जेंटीना के पास 28 साल बाद ट्रोफी जीतने का सुनहरा मौका है।
स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना 2015 और 2016 में दो बार फाइनल में पहुंची लेकिन उसे खिताब से महरूम होना पड़ा। अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1993 में यह खिताब जीता था।
यदि अर्जेंटीना फाइनल जीतने में सफल रहती है तो मेसी के करियर का यह बड़ा मेजर (वर्ल्ड कप/कोपा अमेरिका) खिताब होगा।