
क्या आपने किसी बौनी गाय के बारे में सुना है जो देखने में किसी खिलौने की तरह लगती हो। आज हम आपको दुनिया की सबसे छोटी और बौनी गाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस दिनों खूब चर्चा में है। दरअसल मामला बांग्लादेश का है जहां एक बौनी गाय चर्चा का सबब बनी हुई है। इसे देखने वालों का मानों तांता सा लग गया है। इस गाय को देखने के लिए हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। देखने में ये गाय इतनी खास है कि लोगों ने कोरोना की परवाह किए बिना इसे देखने के लिए हजारों मीलों का सफर तय किया है।
इस गाय की लंबाई 66 सेंटीमीटर यानि महज 26 इंच : ये देखने में इतनी खूबसूरत लग रही है कि लोग इसके पास बैठकर न सिर्फ इसे प्यार कर रहे हैं बल्कि उसकी फोटो भी खींच रहे है। बताया जा रहा है कि इस बौनी गाय का नाम रानी है। गाय के मालिक का दावा है कि ये दुनिया की सबसे छोटी गाय है जिसकी की लंबाई 66 सेंटीमीटर यानि महज 26 इंच है। इसका वजन करीब 26 किलो यानी 57 पाउंड के आसपास है। बताया जा रहा है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अभी तक जो सबसे छोटी गाय है, रानी उससे भी 10 सेंटीमीटर कम है। इससे पहले जिस गाय को दुनिया की सबसे छोटी गाय कहा जाता था वो केरल में पैदा हुई थी लेकिन रानी उस गाय से भी छोटी बताई जा रही है । वहीं इस गाय को देखने वाले लोग कह रहे हैं कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी गाय पहले कभी नहीं देखी। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों में तकरीबन पंद्रह हज़ार से ज्यादा लोग रानी को देखने आ चुके हैं । ये बौनी गाय जब से ये चर्चा में आई है तब से लोगों का हुजूम इसे देखने के लिए उमड़ पड़ा है ।
लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ये गाय : रानी के बारे में ये बताया जा रहा है कि ये भूटानी प्रजाति की गाय है जो कद काठी में बेहद ही छोटी होती है जबकि रानी की प्रजाति की दूसरी गाय उसके आकार से दोगुनी आकार की होती हैं। वहीं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2014 में अभी तक की सबसे छोटी गाय मिली थी। लेकिन जब से रानी चर्चा में आई है इसके सबसे छोटे होने का दावा भी किया जा रहा है। दूसरी तरफ लोगों के आकर्षण का ये गाय केंद्र भी बनी हुई है। फिलहाल कुछ भी हो ये कहना गलत नहीं होगा ये गाय जितनी छोटी है उतनी ही ज्यादा क्यूट है। थोड़ी देर को आप बेशक इसे देखकर धोखा खा सकते हैं कि ये गाय है या खिलौना पर कुछ भी ये क्यूट गाय लोगों का अटेंशन अपनी तरफ खूब खींच रही है ।
Home / Off- Beat / मीडिया स्टार बनी दुनिया की ये सबसे छोटी गाय, देखने के लिए पहुंच रही है हजारों की भीड़
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website