Tuesday , October 14 2025 8:25 PM
Home / Off- Beat / 85 वर्षीय महिला ने किया 39 साल के बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, अब नए पार्टनर की है तलाश

85 वर्षीय महिला ने किया 39 साल के बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, अब नए पार्टनर की है तलाश


कोई ना कोई चाहिए : इंसान को जीने के लिए किसी ना किसी की जरूरत तो पड़ती ही है। पार्टनर होना और एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ-साथ खड़े होने से जिंदगी का सफर आसान हो जाता है। हालांकि हर किसी की सोच इसपर अलग-अलग है। कुछ अकेले ही चल रहे हैं, तो कुछ जिंदगी के सफर में चंद हसीन लोगों के साथ हैं। अमेरिका की रहने वाली एक 85 साल की बुजुर्ग महिला इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल वो अपने लिए एक साथी की तलाश कर रही हैं।
न्यूयॉर्क की रहने वाली हैं वो : इस महिला का नाम हैट्टी रेट्रोगे है, और वो न्यूयॉर्क की रहने वाली हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स नाओ के मुताबिक, बीत दिनों ही उनका अपने 39 वर्षीय बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था।
नए प्यार की है तलाश : हैट्टी को अब नए पार्टनर की तलाश है। वो डेटिंग एप पर एक अकाउंट बनाने का भी सोच रही हैं।
48 वर्ष की उम्र में हुआ था तलाक : हैट्टी जब 48 साल की थीं, तब उनका तलाक हुआ था। फैब्यूलस नाम की वेबसाइट से इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं अभी किसी को डेट नहीं कर रही हूं। इसे लेकर मैं बंबल पर पोस्ट करूंगी, क्योंकि कुछ दोस्तों की वहां पुरुषों से मुलाकात हुई है। मैं अब एक बार फिर डेटिंग शुरू करूंगी। ताकि प्यार का एक बार फिर से आनंद ले सकूं।’
दो बच्चों की मां हैं और तीन पोता-पोती हैं : वो अपने पति से साल 1984 में अलग हो गई थीं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें लगता था कि रिश्ते को लेकर उनके पति ज्यादा मेहनत नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि उस दौर में उन्हें बच्चों को कॉलेज भेजना भी मुश्किल लग रहा था। रेट्रोगे दो बच्चों की मां हैं और उनके तीन पोता-पोती हैं। वह डांसर भी रह चुकी हैं।
डेटिंग के लिए दिया था ऐड : उन्होंने अखबार में भी विज्ञापन दिया था। पता है किसके लिए, डेटिंग के लिए। विज्ञापन में उन्होंने कहा था कि वह 35 वर्ष तक के पुरुषों को डेट करना चाहती हैं। उन्हें इसके बाद कई सारी रिक्वेस्ट भी आईं थी।
फैशन सेंस भी कमाल का है : इंस्टा पर वो अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। उनके फैशन सेंस के भी लोग फैन हैं। 17 हजार लोग उन्हें फॉलो करते हैं।