Tuesday , October 14 2025 11:58 PM
Home / Off- Beat / शादी कर रहा था कपल, बीच में कुत्ता ने जो किया वो सबको हंसा गया

शादी कर रहा था कपल, बीच में कुत्ता ने जो किया वो सबको हंसा गया


क्या कर गया डॉगी? : कई बार ऐसा होता है जब पालतू जानवर फोटो के बीच कुछ ऐसा काम कर देते हैं कि इंसान की नजरें बस उन्हीं पर टिक जाती हैं। हाल ही में एक कपल शादी कर रहा था, तभी वहां डॉगी भी खड़ा था। उसने ऐसे एक्सप्रेशन दिए कि जनता उसपर दिल हार गई। यह मामला है यूएस का, यहां के रहने वाली Emily Brier अपने पार्टनर के साथ शादी कर रही थी। तभी उनका डॉग हेनरी भी यहां पर मौजूद था। हेनरी ने आंखों ही आंखों से कमाल कर दिया।
ट्वीट की उन्होंने फोटो : इस फोटो में देखा जा सकता है कि कपल पीछे शादी कर रहा है और डॉगी कैमरे के पास से पीछे मुड़कर कैमरे को देख रहा है। यह तस्वीर लोगों को बहुत पसंद आई।