Monday , December 22 2025 1:43 AM
Home / News / मिशेल ओबामा के बारे में सोशल मीडिया पर की ये अभद्र टिप्पणी, होगी जांच

मिशेल ओबामा के बारे में सोशल मीडिया पर की ये अभद्र टिप्पणी, होगी जांच

6
वॉशिंगटनः पश्चिम वर्जीनिया विकास समूह की एक निदेशक और महापौर मिशेल ओबामा के बारे में सोशल मीडिया पर की अभद्र व नस्लवादी टिप्पणी को लेकर जांच के दायरे में हैं।

क्ले काउंटी विकास कार्पोरेशन की निदेशक पामेला रैमसे टेलर ने डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद अमरीका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के बारे में ये अभद्र टिप्पणी की । पामेला ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ” व्हाइट हाउस अब एक सुंदर, शालीन प्रथम महिला के आने से महक जाएगा। व्हाइट हाउस में मैं ऊँची एड़ी के जूते में एक बंदर (मिशेल ओबामा) को देखकर थक चुकी हूँ। ”

इस पोस्ट के बारे में सबसे पहले WSAZ टी.वी. को पता चला और उसकी सूचना के बाद इस पोस्ट को हटा दिया गया लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर इसे सैंकड़ों बार सांझा किया जा चुका था। इस संबंध में क्ले काउंटी विकास कार्पोरेशन से बात करने के लिए फोन किया गया जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *