Tuesday , October 14 2025 11:58 PM
Home / Off- Beat / महिला ने मैगी नूडल्स खाते-खाते किया कुछ ऐसा कि चकरा गए लोग

महिला ने मैगी नूडल्स खाते-खाते किया कुछ ऐसा कि चकरा गए लोग

सर्दियों में कुछ भी गरमा गरम खाने को मिल जाए तो लोग खुश हो जाते हैं । खास कर बिस्तर में बैठकर गरमा गरम मैगी नूडल्स खाने का मजा ही अलग है। लेकिन एक महिला ने नूडल्स को खाने के बजाए उसके साथ जो किया वो देखकर किसी का भी दिमाग चकरा गया । सोशल मीडिया पर महिला एक वीडियो वायरल हो रहा है वह चॉपस्टिक्स की मदद से नूडल्स से बुनाई कर रही है।
पहली नज़र में देखकर किसी को भी यही लगेगा की वो स्वेटर बुन रही है लेकिन वह एक बाउल में पके हुए नूडल्स हैं खाने की बजाय महिला उनसे ‘स्वेटर’ बुन रही है। मतलब, वह नूडल्स का इस्तेमाल ऊन की तरह कर रही है।
महिला का यह हैरतअंगेज टैलेंट देखकर इंटरनेट पर लोग हैरान हो रहे हैं। वीडियो को ट्विटर पर @mixiaoz नाम के पेज से शेयर किया गया जिसे अबतक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो को देखकर इतने हैरान है कि हर कोई अपना रिएक्शन दे रहा है। एक यूजर ने लिखा कि यहां चॉपस्टिक्स से नूडल्स पकड़े नहीं जाते और यह उससे स्वेटर बना रही हैं। गजब का टेलेंट। वहीं दूसरे यूजर ने इसे अद्भुत कला का नमूना बताया।