
बच्चे किसी भी गिफ्ट को लेकर बडे उत्साहित होते हैं। उनकी रूची हमेशा इस बात में रहती है कि हमें किसी खास मौके पर कोई गिफ्ट जरूर मिलें। गिफ्ट्स के जरिए बच्चों में किसी चीज को करने का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ जाता है। आइए जानें किस तरह के गिफ्ट देने चाहिए बच्चों को…
1. प्यार भरा स्पर्श
जब भी बच्चा कोई अच्छा काम करें तो उसे प्रोत्साहित करने के लिए प्यार भरा स्पर्श जरूर करें। उसे अहसास दिलाएं कि आप उसके साथ हैं। जिससे उसमें आत्मविश्वास बढेगा।
2. प्राकृतिक उपहार
बच्चे कोई भी कुदरती चीज को देखकर बहुत खुश होते हैं। आप उन्हें किसी काम को पूरा करने के बाद ऐसी जगह ले जाए जो कुदरती नजारों के बेहद करीब हो। चिड़ीयाघर,पार्क,पिकनिक या झील जैसी जगहों पर ले जा सकते हैं।
3. पेंटिंग या गेम
हर किसी को यह अच्छी तरह से पता होता है कि उनके बच्चे को क्या पसंद है और उसकी किस चीज में रूची है। कोई एजुकेशनल गेम या नई पेंटिग टैक्निक से जुड़ी चीजे गिफ्ट करें।
4. डांस या सिंगिग क्लॉस
जब बच्चा पढ़ाई या स्कूल में कुछ अच्छा काम करे तो उसे गिफ्ट जरूर दें ताकि उसे आगे से भी बेहतर प्रदर्शन करने का उत्साह मिल सके। उसे उसकी इच्छा के अनुसार कोई क्लास ज्वाइन करवा दें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website