अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) की अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स (SpaceX Latest News) को तगड़ा झटका लगा है। स्पेसएक्स के सैटेलाइटों का नया बैच सौर तूफान (Solar Storm) की चपेट में आने से आग के गोले में बदल गए। इन सैलेटाइलों (SpaceX Satellites Solar Storm) में से कई ने पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने का प्रयास किया। जो वायुमंडल की घर्षण के कारण आग के गोले में बदल गए। इस घटना को दक्षिण अमेरिका के आसमानों में काफी साफ देखा गया है। स्पेसएक्स ने खुद पुष्टि की है कि पिछले हफ्ते लॉन्च किए गए उसके 49 में 40 छोटे उपग्रह सौर तूफान (Geomagnetic Storm) की चपेट में आने के कारण अपनी कक्षा से भटक गए। उनमें से कुछ तो धरती के वायुमंडल में प्रवेश करने के दौरान खुद को आग की लपटों के हवाले कर लिया और कुछ अभी भी इस प्रक्रिया से गुजरने वाले हैं।
3 फरवरी को लॉन्च किया था 49 सैटेलाइट्स : 3 फरवरी, 2022 को एलन मस्क के स्पेसएक्स ने अपने इंटरनेट सैटेलाइट सिस्टम को मजबूत करने के लिए 49 स्टारलिंक सैटेलाइटों का नया बैच पृथ्वी की निचली कक्षा में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के ठीक एक दिन बाद ये सभी सैटेलाइट एक सौर तूफान से टकरा गए। इसके कारण इनमें से अधिकतर सैटेलाइट अपना रास्ता भटककर पृथ्वी की वायुमंडल में घुसने लगे। यह सौर तूफान इतना शक्तिशाली था कि इसने स्टारलिंक टीम को अपने सभी सैटेलाइट्स को सेफ मोड में जाने के लिए मजबूर कर दिया।
वीडियो मे जलते दिखे स्पेस एक्स से सैटेलाइट : स्टारलिंक सैटेलाइटों को पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने का वीडियो 7 फरवरी को प्यूर्टो रिको में एडी इरिजारी ने कैप्चर किया था। स्पेसएक्स ने कंफर्म किया है कि अपनी कक्षा से भटके उनके सैटेलाइट दूसरे सैटेलाइट से टकराने वाले नहीं है। उन्हें पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर खुद को मार डालने के लिए डिजाइन किया गया है। इन सैटेलाइट्स का कोई भी मलबा अंतरिक्ष में नहीं बचेगा और न ही कोई जमीन पर टकराएगा।
स्पेसएक्स के 2000 सैटेलाइट अब भी अंतरिक्ष में : स्पेसएक्स के पास अब भी करीब 2000 स्टारलिंक सैटेलाइट हैं, जो पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं। ये सैटेलाइट दुनिया के दूरदराज के हिस्सों में इंटरनेट सर्विस प्रदान कर रहे हैं। वे 340 मील (550 किलोमीटर) से अधिक की दूरी पर पृथ्वी का चक्कर लगाते हैं।
Space debris burned up over Puerto Rico on Feb. 7, 2022. It was likely from the @SpaceX #Starlink satellite batch that was doomed by a geomagnetic storm.
— Erika (@_AstroErika) February 9, 2022
🎥© Eddie Irizarry / Sociedad de Astronomia del Caribe (SAC) / time-lapse by https://t.co/4AabzVS10k's Steve Spaleta. pic.twitter.com/hf5AQVddU3