
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कोई कमाल नहीं दिखा सकी है जैसी कि इससे उम्मीद की जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 180 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी थी लेकिन इसने रिलीज होने के बाद अभी तक लगभग 127 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। अब इस फिल्म को लिखने वाले अतुल कुलकर्णी का एक पोस्ट सामने आया है जिसमें शायद वह फिल्म के फ्लॉप होने पर कॉमेंट करते नजर आ रहे हैं।
आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी अडैप्टेशन है। इस फिल्म में लीड कैरेक्टर की जिंदगी का सफर भारत की अलग-अलग राजनीतिक और सामाजिक परिस्थियों के साथ दिखाया गया है। हालांकि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट की मांग की जाने लगी थी जिसका असर बॉक्स ऑफिस की कमाई पर भी नजर आया है।
फिल्म के स्क्रीनराइटर Atul Kulkarni ने हाल में एक ट्वीट में लिखा, ‘जब विनाश का बड़े स्तर पर जश्न मनाया जाने लगे तो कड़वी सच्चाई कोई मायने नहीं रखती।’ अतुल कुलकर्णी ने अपने ट्वीट से यह भी जताया है कि ऐसा इस समय पूरी दुनिया में चल रहा है। अतुल के इस ट्वीट से माना जा रहा है कि उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के खिलाफ चले बायकॉट ट्रेंड पर यह कॉमेंट किया है। इस कॉमेंट के बाद अतुल ने अपने प्रोफाइल पर कॉमेंट्स को भी लॉक कर लिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website