Saturday , November 23 2024 10:12 AM
Home / Sports / बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में एंट्री, रोमांचक मैच में जीता श्रीलंका,

बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में एंट्री, रोमांचक मैच में जीता श्रीलंका,


सांस थाम देने वाले मुकाबले में जीत हासिल करते हुए श्रीलंका ने एशिया कप के सुपर-4 में जगह बना ली। इसी के साथ लगातार दो बार का फाइनलिस्ट बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। श्रीलंका को आखिरी ओवर में 8 रन की जरूरत थी। गेंद स्पिनर शाकिब-अल-हसन के हाथ में थी। स्लो ओवर रेट के चलते एक अतिरिक्त फील्डर घेरे में था, ऐसे में इतने कम रन बचाना आसान नहीं था और हुआ भी यही। श्रीलंका ने 4 गेंद रहते दो विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। टॉस गंवाकर बांग्लादेश ने 184 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस (60) ने शानदार अर्धशतक जमाया। दूसरी ओर बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने तीन विकेट लिए।
बांग्लादेश का श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर : अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल्लाह और मोसादेक हुसैन ने आक्रामक पारियां खेली। ग्रुप बी के करो या मरो मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। बांग्लादेश का श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह सर्वाधिक स्कोर है। पारी का आगाज करते हुए मेहदी हसन मिराज ने 26 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाए। विकेटों के गिरने के बीच अफीफ हुसैन (22 गेंद में 39 रन) और अनुभवी महमुदुल्लाह (22 गेंद में 27 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन की आक्रामक साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। मोसादेक हुसैन ने आखिरी ओवरों में नौ गेंद की नाबाद पारी में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर टीम के स्कोर को 183 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश ने आखिरी पांच ओवरों में 60 रन बटोरे। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने ने दो -दो विकेट लिये।