एक सप्ताह पहले अगर कोई यह कहता कि श्रीलंका चैंपियन बनेगा तो शायद बाबर आजम हंसी में उड़ा देते, लेकिन एशिया कप के फाइनल में हार के बाद विपक्षी टीम को बधाई देते नजर आए। हर कोई श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन से हैरान है। यही वह टीम है, जो अफगानिस्तान से हार गई थी और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उसे क्वॉलिफायर तक खेलना है, लेकिन जिस अंदाज में उसके प्लेयर्स ने यह मुकाबला अपने नाम किया उससे हर कोई दंग है।
8 ओवर तक आगे थे हम : मैच के बाद जब पोडियम पर बाबर आजम पहुंचे तो वह श्रीलंकाई टीम की तारीफ करते दिखे। उन्होंने कहा- शानदार क्रिकेट खेलने के लिए श्रीलंका को बधाई। हमने पहले आठ ओवरों तक उन पर अपना दबदबा कायम रखा, लेकिन राजपक्षा की बैटिंग अद्भुत थी। यह एक शानदार पिच थी। दुबई में खेलना हमेशा अच्छा होता है। हमने अपनी पूरी क्षमता से बैटिंग नहीं की।
गलतियों पर क्या बोले बाबर : उन्होंने आगे कहा- हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन हमने 15-20 अतिरिक्त रन दिए और अच्छा अंत नहीं कर सके। फाइनल में गलतियों की संभावना कम होती है। हमारी फील्डिंग सही नहीं थी और बल्लेबाजी भी इससे बेहतर हो सकती थी। रिजवान, नसीम और नवाज सकारात्मक थे। इस तरह के मैच में कुछ भी हो सकता है। हम आगे से गलतियों को कम करना होगा। बता दें कि पाकिस्तान के प्लेयर्स ने कई अहम कैच छोड़े और मिस फील्ड भी की।
छठी बार चैंपियन बना श्रीलंका : उल्लेखनीय है कि श्रीलंका ने रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया। यह श्रीलंका का छठा एशिया कप खिताब है। अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला गेम हारने के बाद उन्होंने बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान और फिर पाकिस्तान को हराकर 2022 एशिया कप जीता।
राजपक्षा की धूम : भानुका राजपक्षा (45 गेंद पर नाबाद 71 रन) और वानिंदु हसरंगा (21 गेंद पर 36 रन) की आक्रामक पारी ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 170/6 पर पहुंचा दिया। क्रीज पर रहने के दौरान राजपक्षा और हसरंगा के अलावा, धनंजय डि सिल्वा (21 गेंद पर 28) और चमिका करुणारत्ने (14 गेंद पर नाबाद 14) ने भी श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ (3/29) तीन विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे, जबकि इफ्तिखार अहमद (1/21), शादाब खान (1/28) और नसीम शाह (1/40) ने एक-एक विकेट लिय।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद रिजवान ने एक अच्छा अर्धशतक (49 गेंद पर 55) और इफ्तिखार अहमद (31 गेंद पर 32 रन) के साथ पाकिस्तान को आउट होने से पहले खेल में जीवित रखा। हालांकि, अन्य बल्लेबाजों का कोई योगदान नहीं दे सके और पाकिस्तान 20 ओवर में 147 रन ही बना सका। प्रमोद मदुशन (4/34) और वानिंदु हसरंगा (3/27) श्रीलंका के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जबकि चमिका करुणारत्ने (2/33) और महेश थीक्षाना (1/25) ने भी महत्वपूर्ण विकेट लिए।
Home / Sports / छठी बार चैंपियन बना श्रीलंका , 8 ओवर तक हम आगे थे, फिर श्रीलंका ने किया खेल… हार से हताश बाबर आजम ने बताया इस खिलाड़ी को विलेन