Wednesday , October 15 2025 8:16 AM
Home / Entertainment / Bollywood / नहीं रहीं दिग्गज स्टार एंजेला लैंसबरी,96 की उम्र में ली अंतिम सांस

नहीं रहीं दिग्गज स्टार एंजेला लैंसबरी,96 की उम्र में ली अंतिम सांस


हाॅलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में एक दुखभरी खबर सामने आई। खबर है कि हॉलीवुड दिग्गज स्टार एंजेला लैंसबरी का निधन हो गया है। उन्होंने 96 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार 11 अक्टूबर को लॉस एंजलिस में अपने घर पर ही दम तोड़ा।
उनके बेटे डेम एंजेला लैंसबरी ने बताया कि उनका निधन उस वक्त हुआ जब वो अपने घर लॉस एंजेलिस में सो रही थीं। ऐंजला लैंसबरी का अंतिम संस्कार उनके पति पीटर शॉ द्वारा किया जाएगा।
एक्ट्रेस के तीन बच्चों एंथनी, डिएड्रे और डेविड के अलावा उनके तीन पोते पीटर, कैथरीन और इयान हैं। अपने पीछे वो अपना पूरा हंसता खेलता परिवार छोड़ के गई हैं जो गहरे सदमे में हैं।
ब्रिटिश में जन्मी एंजेला पिछले 60 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रही थीं। उन्होंने मर्डर, शी वॉट से एंजेला ने घर-घर में अपनी जबरदस्त पहचान कायम की थी। एंजेला ने टेलीविजन पर अलग-अलग किरदार निभाए हैं।उन्हें टीवी और स्टेज पर उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए पांच बार टोनी अवॉर्ड भी मिल चुका है।