
फ्रांस:विश्व का आठवां अजूबा और ‘एंड्रे द जाइंट’ के नाम से जानें जाने वाले 7 फुट 4 इंच के भारी भरकम पहलवान दुनियाभर में सबसे बड़े शराबी के रूप में भी पहचाने जाते थे।फ्रांस में जन्मे एंड्रे के शरीर में ग्रोथ हार्मोन ज्यादा होने के कारण उनका शारीरिक ढांचा एेसा था।227 किलो के एंड्रे के विशाल आकार,उनकी शराब पीने की लत ने उनको कुश्ती के अखाड़े से ज्यादा फेमस कर दिया।उन्होंने कुश्ती को अपना व्यवसाय बना लिया और कई वर्ल्ड चैंपियन के खिताब हासिल किए।उनके विशाल आकार और अत्यधिक पीने की क्षमता के कारण उनके नाम के साथ ‘द जाइंट’ लगा दिया गया जिसके बाद वह दुनिया में ‘एंड्रे द जाइंट’ के नाम से मशहूर हो गए।
फाइट रिंग में जाने से पहले भी एंड्रे शराब पीते थे,अखाड़े में उतरने से पहले वह 6 बोतल वाइन तक पी जाते थे।शराब को वह एक टॉनिक के रूप में पीते थे जिसे पीकर वह खुद को और ज्यादा ताकतवर महसूस करते थे।एक बार दोस्तों के साथ बैठ उन्होंने 45 मिनट में 102 बीयर पीने का रिकॉर्ड बनाया। उनके साथी माइक के अनुसार वह 156 बोतल बियर एक बार में ही पी जाता था जबकि एक सामान्य आदमी की कैपिसिटी सिर्फ 1 लीटर होती है।
एंड्रे ने फ्रांस आर्मी में जॉब करने का विचार बनाया, लेकिन आर्मी डिपार्टमेंट में उनके साइज के जूते, वर्दी तथा बिस्तर न होने की वजह से उनकी भर्ती निरस्त कर दी गई।फिर एंड्रे को फिल्मों में काम करने के ऑफर मिले और उन्होंने हॉलीवुड की अनेक फिल्मों में काम कर अभिनेता के रूप में अलग पहचान कायम की।1993 में हार्ट अटैक से एंड्रे की मौत हो गई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website