
न्यूजीलैंड के इतिहास में अब तक की सबसे भीषण गोलीबारी में 51 मुस्लिमों की हत्या करने वाले शख्स ने अपनी दोषसिद्धि और सजा के खिलाफ अपील दायर की है। न्यूजीलैंड की कोर्ट ऑफ अपील ने मंगलवार को पुष्टि की कि बंदूकधारी ब्रेंटन टैरेंट ने पिछले सप्ताह अपील दायर की। अदालत ने कहा कि मामले में सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
श्वेत लोगों के श्रेष्ठ होने की मानसिकता रखने वाले टैरेंट ने मार्च 2019 में जुमे की नमाज के दौरान क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में श्रद्धालुओं पर गोलीबारी की थी। हमले में कई लोग घायल हुए थे। इस घटना को उसने फेसबुक पर लाइवस्ट्रीम भी किया था। अगले वर्ष टैरेंट को हत्या के 51 मामलों, हत्या के प्रयास के 40 मामलों और आतंकवाद के एक मामले में दोषी ठहराया गया।
उसे बिना पैरोल के उम्रकैद की सजा सुनाई गई। उसकी अपील की विस्तृत जानकारी अदालत द्वारा तत्काल उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस हमले के बाद न्यूजीलैंड में तुरंत एक नया कानून पारित किया गया जिसमें सेमी-ऑटोमेटिक हथियारों पर प्रतिबंध का प्रावधान किया गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website