
33 साल बाद, बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरे 1985 की अपनी फिल्म ‘प्यार झुकता नहीं’ के कुछ पलों को ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ के सेट पर ताजा करने के लिए एक साथ आ रहे हैं। जहां दोनों कुछ मजेदार पलों को साझा करते हुए और एक साथ डांस करते हुए दिखाई देंगे। वहीं प्रतियोगियों ने फिल्म के कुछ हिट ट्रैक जैसे ‘प्यार झुकता नहीं’ गाया, जो वर्ष 1985 की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।
इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पद्मिनी कोल्हापुरे, डैनी डेन्जोंगपा, असरानी और बिंदु शामिल हैं। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के गीत और संगीत भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए। यह 1977 में आई पाकिस्तानी फिल्म ‘आइना’ की रीमेक थी।
शो में पद्मिनी मिथुन को सुपरस्टार कहती हैं, “आप सुपरस्टार हैं।”
दूसरी ओर, मिथुन कहते हैं, “झूठ बोल रही है। पहले दिन से लाइन मार रहा हूं भाव नहीं दिया अभी तक।”
‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ को नीति मोहन, शंकर महादेवन और अनु मलिक जज कर रहे हैं। यह जी टीवी पर प्रसारित होता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website