
दिग्गज राइटर और डायरेक्टर राकेश कुमार के निधन की खबरें सामने आ रही हैं। हिंदी सिनेमा के जाने माने निर्देशक राकेश कुमार ने 10 नवंबर 2022 को आखिरी सांसें लीं। वह 81 साल के थे। रिपोर्ट्स का दावा है कि राकेश कुमार पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे। उनके परिवार में उनकी वाइफ, बेटा और बेटी हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश कुमार का शुक्रवार को निधन हुआ था। उनके परिवार ने प्रार्थना सभा का आयोजन 13 नवंबर 2022 को शाम 4 से 5 बजे के बीच किया है। मुंबई के अंधेरी वेस्ट लोखंडवाला के स्पोर्ट्स सेलेब्रेशन में प्रार्थना सभा का आयोजन होगा।
कौन थे राकेश कुमार – राकेश कुमार को उनकी फिल्म मिस्टर नटवरलाल (1979), दो और दो पांच (1980) और सूर्यवंशी (1992) के लिए जाना जाता है। मिस्टर नटवरलाल में अमिताभ बच्चन नजर आए थे तो सूर्यवंशी में सलमान खान ने काम किया था। इतना ही नहीं वह कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी करते दिखे। दिल बेचारा प्यार का मारा, देश विदेश और दिल पे मत ले यार जैसी फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग भी की थी।
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन की ‘मिस्टर नटवरलाल’ के डायरेक्टर राकेश कुमार का निधन, कैंसर ने ली जान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website