Thursday , January 29 2026 6:20 AM
Home / Entertainment / Bollywood / जूही चावला से शादी करने के लिए बेचैन हो गए थे सलमान खान, पिता से हाथ मांगने पहुंचे और बिगड़ गई बात

जूही चावला से शादी करने के लिए बेचैन हो गए थे सलमान खान, पिता से हाथ मांगने पहुंचे और बिगड़ गई बात


सलमान खान की लव लाइफ हमेशा से चर्चा का विषय रही है। सोमी अली से लेकर ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ तक, उनके जीवन में महिलाओं के बारे में बहुत कुछ चर्चा की गई है लेकिन एक्टर ने हमेशा एक गरिमा को बनाए रखा और चुप्पी साधे रखने का विकल्प चुना। फ़िलहाल माना जा रहा है कि उनका रोमानियन गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ एक अच्छा रिश्ता है लेकिन अभी तक शादी की कोई प्लानिंग नहीं है। 54 वर्षीय एक्टर ने आज तक सबसे काबिल बैचलर का टैग बहुत गर्व के साथ ले रखा है। लेकिन सलमान खान के बारे में हम आपको एक बात बता दें कि उनका नाम जूही चावला के साथ जुड़ने वाला था और सब कुछ ठीक रहता तो आज जूही सलमान की पत्नी होतीं।
सलमान खान और जूही चावला की शादी – सलमान की लव लाइफ की बात करें, तो क्या आप जानते हैं कि सलमान ने एक बार जूही चावला (Juhi Chawla) से शादी करने की भी इच्छा जताई थी। यह साल 1992 में था जब उन्होंने ITMB शो के साथ एक इंटरव्यू में उसी के बारे में शेयर किया था। सलमान, आमिर खान के साथ, जूही चावला एक साथ बॉलीवुड-कॉन्सर्ट टूर पर थे, जब सलमान ने शेयर किया कि कैसे उन्हें जूही वास्तव में प्यारी लगती हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने जूही के पिता से पूछा कि क्या वह उनसे शादी करवा सकते हैं लेकिन जूही ने उनके प्रपोजल को खारिज कर दिया।
जूही के पापा ने कर दिया इनकार – सलमान ने कहा था, ‘जूही वास्तव में प्यारी है। मैंने उनके पिता से पूछा कि क्या वह मुझे उनसे शादी करने देंगे’ लेकिन फिर सलमान ने सिर हिलाया कि कैसे जूही के पापा ने कहा ‘नहीं’। फिर जब उनसे पूछा गया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि जूही के पिता ने उन्हें मना कर दिया और सलमान ने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं पता … शायद मैं बिल में फिट नहीं हूं।’
जय मेहता से हुई जूही की शादी – जूही चावला ने 1995 से बिजनेसमैन जय मेहता से खुशी-खुशी शादी कर ली है और उनके दो बच्चे हैं। एक्ट्रेस ने सलमान के साथ कुछ फिल्मों में काम किया है, जिसमें सबसे ज्यादा याद की जाने वाली फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ है। क्या आप भी यह जानकर हैरान हैं कि एक बार सलमान को जूही पर क्रश हो गया था?