Wednesday , October 15 2025 5:24 AM
Home / Off- Beat / ब्रिटिश एयरवेज में सामने आया लापरवाही का बड़ा मामला, खाने में मिला ‘दांत’

ब्रिटिश एयरवेज में सामने आया लापरवाही का बड़ा मामला, खाने में मिला ‘दांत’


लंदन से दुबई जा रही ब्रिटिश एयरवेज की एक उड़ान में बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, एक महिला यात्री ने शिकायत की है कि उसके खाने में दांत पाया गया है। मामला 25 अक्टूबर का बताया जा रहा है। महिला लंदन से दुबई के लिए यात्रा कर रही थी। महिला ने ट्वीट कर ब्रिटिश एयरवेज से फोटो शेयर कर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने ट्वीट में कहा कि हमें एक दांत मिला है, जोकि मेरा नहीं है।