
इस्लामाबाद(रायटर) पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) का विमान आज उत्तरी चित्राल शहर से उड़ान भरने के तुरन्त बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 47 लोगों में से किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। पुलिस और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि उत्तरी चित्राल शहर से राजधानी इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरने के तुरन्त बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया।
एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि विमान में लगभग 40 लोग सवार थे लेकिन नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि विमान में 47 लोग सवार है। इस दुर्घटना में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। घटनास्थल पर मौजूद एक सरकारी अधिकारी ताज मोहम्मद खान ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। सभी शव इतने अधिक जल गए है कि उनकी पहचान नहीं हो सकती है। मलबा जगह-जगह बिखरा पड़ा है। पाकिस्तानी पॉप स्टार से मौलवी बने जुनैद जमशेद भी विमान में सवार थे और इनके भी इस हादसे में मारे जाने की आशंका है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website