Thursday , January 29 2026 12:45 AM
Home / Entertainment / Bollywood / एमसी स्टैन बने विनर, प्राइज मनी संग जीती कार, शिव ठाकरे फर्स्ट रनर-अप

एमसी स्टैन बने विनर, प्राइज मनी संग जीती कार, शिव ठाकरे फर्स्ट रनर-अप


‘बिग बॉस 16’ के धमाकेदार ग्रैंड फिनाले की घड़ी आ गई है। एक अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ ‘बिग बॉस 16’ अब खत्म हो चुका है। रात 12 बजे विनर के नाम का खुलासा हो जाएगा। करीब 19 हफ्ते पहले Bigg Boss 16 की शुरुआत 17 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी, जिनमें से घर में सिर्फ टॉप-5 कंटेस्टेंट्स बचे। ये कंटेस्टेंट्स हैं- प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम। लेकिन इनमें से एमसी स्टैन ने ट्रॉफी जीती, वहीं शिव ठाकरे रनर-अप रहे।