Wednesday , November 19 2025 4:39 AM
Home / Uncategorized / ईरान के खेल मंत्री हामिद सज्जादी का हेलिकॉप्टर क्रैश, मिनिस्टर के सलाहकार की मौत

ईरान के खेल मंत्री हामिद सज्जादी का हेलिकॉप्टर क्रैश, मिनिस्टर के सलाहकार की मौत

ईरान के खेल मंत्री हामिद सज्जादी सहित 11 अन्य लोगो को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर गुरुवार (23 फरवरी) को दक्षिण-मध्य ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस बात की जानकारी ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी IRNA ने दी.
समाचार एजेंसी IRNA ने चश्मदीद के हवाले से बताया कि खेल मंत्री का हेलिकॉप्टर उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वो केरमन प्रांत के शहर बाफ्ट में एक खेल परिसर में उतर रहा था. खेल मैदान के आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि ईरान के खेल मंत्री सज्जादी की हालत ज्यादा अच्छी नहीं है और चोटों के इलाज के लिए उन्हें अन्य साथियों के साथ हॉस्पिटल ले जाया गया.
खेल मंत्री के सलाहकार की मौत – सरकारी मीडिया न्यूज एजेंसी (IRNA) ने जानकारी दी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सज्जादी को चोट लगने की वजह से दिमाग से खून निकल गया. राज्य मीडिया ने कहा कि खेल मंत्री के सलाहकार इस्माइल अहमदी की दुर्घटना में मौत हो गई और खेल मंत्री सज्जदी को बेहतर इलाज के लिए अच्छे हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया जा रहा है.
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है – खेल मंत्री के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. इस बात की जानकारी मीडिया न्यूज एजेंसी IRNA ने केरमन के गवर्नर मोहम्मद-मेहदी फडकर का हवाला देते हुए कहा. पिछले महीने जनवरी में यूरोपीय संघ ने सितंबर में पुलिस हिरासत में ईरानी-कुर्द महिला महसा अमिनी की मौत के बाद हुए शासन-विरोधी प्रदर्शनों पर तेहरान की कार्रवाई को लेकर सज्जादी पर प्रतिबंध लगाए गए थे. ईरान में पिछले साल हिजाब मामले में बहुत संघर्ष चल रहा था, जिसमें कई लोगों को फांसी की सजा दी गई थी. इसके लिए ईरान के सरकार को दुनिया भर से खरी-खोटी सुने को मिला.