रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला आईपीएल 2023 में 11वां मुकाबला 13 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भी आरसीबी और उनके फैंस के हाथ सिर्फ निराशा लगी। क्योंकि स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टूर्नामेंट में लगातार अपना पांचवा मुकाबला हार गई। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में बेंगलोर को 6 विकेट से शिकस्त दी है। हालांकि आखिरी ओवर तक मैच का रोमांच जारी था। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस दिलचस्प मुकाबले में क्या-क्या घटा।
आरसीबी ने दिल्ली को दिया 151 रन का टारगेट – दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। आरसीबी के लिए स्टार बल्लेबाज एलिसा पेरी ने नाबाद 67 रन की जबरदस्त पारी खेली। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने भी 16 गेंदों में तेज गति से 37 रन बनाए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज शखा पांडे रहीं जिन्होनें अपने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा अमेरिका की तारा नॉरिस के हाथ भी एक सफलता लगी।
दिल्ली कैपिटल्स ने 2 गेंदें शेष रहते हुए जीता मुकाबला- दिल्ली कैपिटल्स ने 151 रन का लक्ष्य 2 गेंदें और 6 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए इस रन चेज में एलिस कैप्सी (38), जेमिमा रोड्रिग्ज (32), मरिजेन केप (32*), और जेस जोनासन (29*) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। केप और जोनासन ने अंत में जमकर चौकेा-छक्के लगाए और दिल्ली को यह मैच जिताया।
वह इस सीजन में सिर्फ मुंबई इंडियंस से एक मुकाबला हारा हैं। इसके अलावा अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई 10 अंक के साथ इस समय टॉप पर चल रही है जबकि दिल्ली कैपिटल्स 8 पॉइंट्स के साथ उनके ठीक पीछे दूसरे पायदान पर बनी हुई है।