लेखक : अलोक गुप्ता
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जा रहा है. यहां दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने जहां 4 विकेट खोकर 580 रन के विशाल स्कोर पर अपनी पारी घोषित की, वहीं स्टम्प्स तक श्रीलंका की पहली पारी में भी दो विकेट झटक लिए. दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 2 विकेट खोकर 26 रन बनाए. आज इस मुकाबले में सबसे आकर्षक केन विलियमसन और हैनरी निकोल्स की पारियां रहीं. इन दोनों कीवी बल्लेबाजों ने आज दोहरे शतक जमाए.
वेलिंग्टन टेस्ट के पहले दिन महज 48 ओवर का खेल हुआ था. कीवी टीम ने पहले दिन 2 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे. विलियमसन और निकोल्स नाबाद पिच पर लौटे थे. दूसरे दिन इन दोनों ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 363 रन की साझेदारी हुई. यहां केन विलियमसन 215 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद निकोल्स ने डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडल के साथ मिलकर कीवी टीम को साढ़े पांच सौ के पार पहुंचाया और अपने 200 रन पूरे किए. वह 200 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. विलियमसन और निकोल्स की इन पारियों ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बना डाले.
1. यह पहली बार था जब न्यूजीलैंड के लिए एक ही टेस्ट में दो दोहरे शतक आए.
2. यह 18वीं बार था जब एक टेस्ट पारी में दो बल्लेबाजों ने दोहरे शतक जमाए.
3. न्यूजीलैंड में पहली बार किसी टेस्ट पारी में दो बल्लेबाजों ने दोहरे शतक जड़े.
4. टेस्ट क्रिकेट में 8वीं बार 300+ रन की साझेदारी हुई.
5. विलियमसन और निकोल्स के बीच 363 रन की साझेदारी न्यूजीलैंड के लिए हुई 5वीं सबसे बड़ी साझेदारी है.
6. विलियमसन ने अपनी इस पारी की बदौलत टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज हैं.
7. केन विलियमसन ने इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक (41) जड़ने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने रॉस टेलर (40) के रिकॉर्ड को पछाड़ा.
8. टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदानों पर 5वां शतक था. यहां उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी की. इस मामले में उनसे आगे केवल विराट कोहली (6), संगाकारा (6) और डॉन ब्रैडमैन (7) हैं.