Saturday , November 23 2024 3:38 AM
Home / Sports / ऑस्ट्रेलिया से फाइनल और नंबर-1 की आज की जंग, भारत को जीतने के लिए दोनों मिचेल को करना होगा काबू

ऑस्ट्रेलिया से फाइनल और नंबर-1 की आज की जंग, भारत को जीतने के लिए दोनों मिचेल को करना होगा काबू


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाने वाला सीरीज का निर्णायक वनडे इंटरनैशनल मैच किसी टूर्नामेंट के फाइनल से कम नहीं होगा। मेहमान टीम जहां अपने दोनों मिचेल (स्टार्क और मार्श) के बूते एक बार फिर धमाल मचाना चाहेगी, वहीं टीम इंडिया को घर में सीरीज जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए इन पर काबू पाना होगा। स्टार्क (2 मैच, 8 विकेट) यदि बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं तो मार्श ने भारतीय गेंदबाजों की परेशानी बढ़ा दी है। दो मैचों में वह 11 सिक्स, 16 फोर लगा चुके हैं। आज भारतीय टीम का पहला एजेंडा ‘मिचेल द्वय चुनौती’ से पार पाना होगा।
मिचेल स्टार्क ने बदला समीकरण – रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की सितारा चौकड़ी को स्टार्क का सामना करने के लिए अपने पूरे अनुभव का उपयोग करना होगा। तकनीक में बदलाव के साथ मानसिक मजबूती के साथ भारतीय बल्लेबाजों को खेलना होगा। भारत में सीमित ओवरों का क्रिकेट सपाट पिचों पर खेला जाता है जिन पर बहुत अधिक फुटवर्क की जरूरत नहीं होती। लेकिन स्टार्क ने सारे समीकरण बदल दिए। भारतीय बल्लेबाज पिछले दोनों मैचों में उनकी गेंदों की थाह पाने में नाकाम रहे। मुंबई में स्टार्क को पिच से मदद मिली तो विशाखापत्तनम समुद्र के किनारे होने से हवा में नमी थी। चेन्नई में काफी समय बाद इंटरनैशनल मैच हो रहा है और नई पिच पर सभी का ध्यान है।
टीम इंडिया में एक बदलाव संभव – आमतौर यहां धीमे गेंदबाजों की मददगार पिच होती है और बीच के ओवरों में रन बनाना मुश्किल होता है। इस बार हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स की ताकत को ध्यान में रखकर पिच बनाई गई है और शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज चाहेंगे कि टॉस जीतने पर कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी चुनें। संभव है कि भारतीय इलेवन में कुलदीप यादव की जगह स्थानीय स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिले।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नंबर-1 की भी जंग — भारतीय टीम अगर यह मैच जीतती है तो वह वनडे इंटरनैशनल रैंकिंग्स में टॉप पर कायम रहेगी। ऑस्ट्रेलिया की जीत की स्थिति में भारत दूसरे स्थान पर खिसक जाएगा। ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो दोनों टीमों के रेटिंग अंक 113-113 हो जाएंगे। हालांकि, दशमलव की गणना में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 बन जाएगा।
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया पिच और मौसम – चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर भी स्विंग बोलर्स खुश हो सकते हैं। बीते वर्षों में आईपीएल के मैचों में यहां स्पिनर्स भी सफल रहे हैं। एक बार फिर इसकी उम्मीद की जा सकती है। सोमवार शाम को यहां काफी बारिश हुई थी। हालांकि, बुधवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वैसे उमस से परेशानी होगी।
संभावित XI – भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा