
तमिल फिल्मों के स्टार थलपति विजय अब तक फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम से दूर थे। लेकिन अब वह भी इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर चुके हैं। और एक्टर ने क्या धमाकेदार एंट्री मारी है। थलपति विजय ने 3 अप्रैल को एक इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाने के लिए बाद एक पोस्ट किया और इसने तहलका मचा दिया। चंद घंटों में ही थलपति विजय के इस पोस्ट पर चार मिलियन से ज्यादा लाइक्स और साढ़े चार लाख से ज्यादा कमेंट्स आ गए। खबर लिखे जाने तक थलपति विजय के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। यही नहीं, थलपति विजय के इंस्टाग्राम पर आते ही एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने तुरंत ही उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया।
थलपति विजय ने actorvijay के नाम से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उस पर फिल्म ‘लियो’ के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में थलपति विजय ‘सॉल्ट एंड पैपर’ लुक में नजर आ रहे हैं और काफी हेंडसम लग रहे हैं। थलपति विजय ने इस तस्वीर को शेयर कर फैन्स के नाम पैगाम लिखा, ‘हेलो ननबाज़ एंड ननबीज़।’
विजय ने बनाया रिकॉर्ड! – बताया जा रहा है कि थलपति विजय ने इंस्टाग्राम पर आने के 99 मिनटों के अंदर ही उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे, जोकि अबतक इंडिया में किसी भी सिलेब्रिटी के इंस्टाग्राम हैंडल पर नहीं हुआ है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
Home / Entertainment / Bollywood / इंस्टाग्राम पर आते ही थलपति विजय ने बना डाला रिकॉर्ड! चंद घंटों में ही बने लाखों फॉलोअर्स
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website