
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बार फिर एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ स्पॉट हुईं। जब से एक्ट्रेस को हार्ट अटैक आया है, तबसे दोनों एक साथ वापस दिखने लगे हैं। कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने मसले को सुलझा लिया है। खैर रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन लेटेस्ट वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। जहां वह बेटी के साथ नजर आए। मगर इस वीडियो को देख यूजर्स ने स्टार्स की खिंचाई की। इसकी वजह है प्लास्टिक की एक बोतल। सड़क पर कचरा फेंकने पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
हुआ यूं कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल (Rohman Shawl) बेटी अलिसा के साथ नजर आए। तीनों साथ में गाड़ी में बैठते दिखते हैं। इस दौरान पपाराजी एक्ट्रेस से उनका हाल चाल भी लेते हैं। वह जवाब में ये भी कहती हैं कि ‘वह एकदम ठीक हैं आप लोग कैसे हैं।’ मगर इस दौरान उनकी गाड़ी से एक बोतल सड़क पर गिर जाती, जिसे लेकर फैंस ने उन्हें ट्रोल किया।
सुष्मिता सेन को कचरा फेंकने पर किया गया ट्रोल
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के लिए रोहमन शॉल गाड़ी का दरवाजा भी बंद करते हैं। इस दौरान उनके हाथ में कई बैग भी थे। तभी अचानक से गाड़ी से एक पानी की बोतल गिर जाती है। शायद इस पर रोहमन और सुष्मिता का ध्यान नहीं जाता है। मगर ये उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website