
अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ को एक प्रोपगैंडा फिल्म कहने के बाद, अब एक बार फिर दिग्गज एक्टर कमल हासन ने निशाना साधा है। उन्होंने एक बार फिर से सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म पर बैन कॉल पर अपनी राय रखी है। साथ ही ये भी कहा कि नंबर्स बढ़ा-चढ़ाकर इसे नेशनल नेशनल क्राइसिस नहीं बोल सकते हैं।
इस बारे में बात करते हुए कि कैसे मेकर्स ने फिल्म के डिस्क्रिप्शन को 32000 महिलाओं के इस्लाम में परिवर्तित होने को बाद में बदलकर सिर्फ तीन महिला कर दिया गया। Kamal Haasan ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि कोई भी कुछ चीजों की संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर नहीं बता सकता है और इसे राष्ट्रीय संकट की तरह बना सकता है। उन्होंने ये भी बताया कि अभी तक विवादास्पद फिल्म नहीं देखी है, लेकिन उन्होंने सुना है कि लोगों ने इसके बारे में क्या कहा है।
बैन लगाने को लेकर कही ये बात – जब उनसे पूछा गया कि अगर मौका दिया जाए तो क्या वो फिल्म पर बैन लगा देंगे? कमल ने कहा कि वह किसी भी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। उन्होंने समझाया कि वह लोगों को यह बताने की कोशिश करेंगे कि फिल्म को समझें और इसका उद्देश्य क्या है।
‘विश्वरूपम’ को कर दिया गया था बैन – उन्होंने तब याद किया कि कैसे उनकी फिल्म ‘विश्वरूपम’ को तमिलनाडु में बैन कर दिया गया था और लोग अभी भी सोच रहे हैं कि इसे क्यों बैन किया गया था। उन्होंने कहा कि राज कमल फिल्म्स और तमिलनाडु सरकार के बीच एक मामला था, जिसे उन्होंने जीता और उसके बाद फिल्म को रिलीज किया। उन्होंने कहा कि वे वास्तव में प्रमाणन बोर्ड को सेंसर बोर्ड में बदलने और फिल्मों पर बैन लगाने या एडिट करने के प्रबल समर्थकों में से एक थे।
Home / Entertainment / Bollywood / The Kerala Story के ’32 हजार’ वाले दावे पर कमल हासन की दो टूक, पहले मूवी को कहा था ‘प्रोपगैंडा’!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website