Friday , November 22 2024 9:10 AM
Home / Entertainment / इंसानी दिमाग पर बनी फिल्म Beau Is Afraid देखने से पहले लेनी होगी डॉक्टर की सलाह, हॉरर नहीं लेकिन हिला देगी नसें

इंसानी दिमाग पर बनी फिल्म Beau Is Afraid देखने से पहले लेनी होगी डॉक्टर की सलाह, हॉरर नहीं लेकिन हिला देगी नसें


अरी एस्टर की हॉलीवुड फिल्म ‘ब्यू इज़ अफ्रेड’ को लेकर हर कोई बात कर रहा है। हॉलीवुड तो दूर की बात है, इंडिया में भी फिल्म को लेकर गर्मागरमी है। फिल्म हॉरर नहीं है लेकिन फिर भी इसे देखकर दिल और दिमाग दिल सकता है। डिप्रेशन पर बनी ये फिल्म आखिर कैसी है।
अरी एस्टर की हॉलीवुड फिल्म ‘ब्यू इज़ अफ्रेड’ साल 2023 की एक ऐसी फिल्म है, जिसे लेकर खूब चर्चा है। फिल्म ना तो हॉरर है और ना ही किसी सच्ची घटना पर आधारित लेकिन फिर भी इसे लेकर चर्चा जोरों पर है। फिल्म एक डिप्रेसिव माहौल में बनाई गई है और एंग्जायटी से जूझ रहे लोगों पर फिल्माया गया है। इसकी थीम कुछ ऐसी है कि पहले तो इसे देखने में आप कतराएंगे लेकिन पूरी फिल्म देखकर वापस आ गए तो आप वीर भी कहलाएंगे। जी हां कुछ ऐसी ही है ‘ब्यू इज़ अफ्रेड।’
यह कहना गलत नहीं है कि फिल्म Beau Is Afraid शानदार है। कई मायनों में देखा जाए तो इसे बिना किसी से पूछे देखने की जुर्रत ना ही करें तो बेहतर है। दिमाग उड़ाने वाले सीन्स, डायलॉग, ब्लैक कॉमेडी, जिसमें कोई कहानी नहीं है लेकिन फिर भी ठीक है। डायरेक्टर के पिछले हॉरर ड्रामा ‘हेरेडिटरी’ और ‘मिडसमर’ अजीब हो सकते हैं, लेकिन ‘ब्यू इज़ अफ्रेड’ इस साल की सबसे विचित्र फिल्मों में से एक है।