Wednesday , October 15 2025 8:02 AM
Home / Entertainment / की प्यारी तस्वीर, फैन्स बोले- एकदम पापा की परी

की प्यारी तस्वीर, फैन्स बोले- एकदम पापा की परी


निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी में जबसे बेटी मालती आई है, तब से उनका सुनहरा वक्त शुरू हो गया है। निक और प्रियंका चाहे कितनी भी बिजी रहें, लेकिन बेटी के साथ टाइम बिताना नहीं भूलते। निक तो मालती पर खूब जान लुटाते हैं और पैंपर करने का एक मौका हाथ से नहीं जाने जाते। निक जोनस ने हाल ही एक इंटरव्यू में प्रियंका की तारीफ की थी और कहा था कि वह बहुत अच्छी मां हैं। और अब उन्होंने बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है।
Nick Jonas ने इंस्टाग्राम पर बेटी Malti Marie Chopra Jonas को गोद में लिए एक तस्वीर शेयर की है। मालती बहुत ही क्यूट लग रही हैं। इस तस्वीर को देख फैन्स भी अपना दिल हार बैठे। वो मालती की तुलना पापा निक से कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि मालती एकदम निक जोनस की कार्बन कॉपी लग रही हैं। फैन्स ने क्या-क्या कमेंट किए हैं,