
कनोए: अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने हवाई स्थित सैन्य ठिकाने पर अमरीकी सैनिकों से मुलाकात की। राष्ट्रपति आेबामा रस्मी छुट्टियों के तहत अंतिम बार बतौर कमांडर-इन-चीफ इसमें हिस्सा लेंगे।आेबामा और प्रथम महिला मिशेल ने कल कनोए बे में मरीन कोर बेस हवाई का दौरा किया।
राष्ट्रपति दंपति अपनी बेटियों के साथ जिस स्थान पर छुट्टियां बिता रहे हैं यह स्थान उसके निकट है। आेबामा ने कमांडर-इन-चीफ के अपने कार्यकाल को ‘‘मेरे जीवन का विशेषाधिकार’’ बताया। बहरहाल, कुछ ही हफ्तों बाद भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप को इस पद से नवाजा जाएगा।
आेबामा ने कहा, ‘‘हालांकि यह अंतिम बार होगा जब मैं बतौर राष्ट्रपति आपको संबोधित करूंगा। मैं आपको बताना चाहता हूं कि एक नागरिक के तौर पर मेरी कृतज्ञता बनी रहेगी और सफर के हर कदम पर आपके साथ खड़े रहने की वचनबद्धता कभी नहीं रूकेगी।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website